जबलपुर : बरगी बाँध के खुले 9 गेट - Jabalpur Samachar

खबरे

जबलपुर : बरगी बाँध के खुले 9 गेट

जबलपुर : आज बरगी बान्ध का लेवल 421.75m तक पहुंच गया है । जो लगभग 92% भर चुका है । विगत 48 घन्टे मे 66mm वर्षा दर्ज की गई है। अत: आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड , जल की निकासी की गयी। सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध है।