जबलपुर : आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में चाकू बाजी - Jabalpur Samachar

खबरे

जबलपुर : आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में चाकू बाजी


खबर जबलपुर से जहां कल देर रात हनुमानताल और गोहलपुर अंतर्गत चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां दोनो ही पक्ष के लोगो को चाकू बाजी की घटना से गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हनुमानताल और गोहलपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती में लघभग 1 घंटे के अंदर चाकू चलाने वाले के ऊपर दूसरे पक्ष ने भी चाकू मार कर तुरंत ही बदला ले लिया इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो इतने भयावह थे की देखने वालो के होश उड़ गए थे हनुमानताल थाना अंतर्गत कसाई मंडी के पास शातिर अपराधी सलमान कुरैशी ने अमीन नाम के एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। जहां हनुमानताल में चाकू चलाने वाले चाकूबाज को 1 घंटे के अंदर गोहलपुर में दूसरे पक्ष ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया जहां बताया जा रहा है को सलमान कुरैशी क्षेत्र का एक बड़ा बदमाश है । इसी कड़ी में कसाई मंडी के पास रात को लघभग 11-00 बजे अमीन नाम के युवक से उसने नशा करने के लिए कुछ पैसों की मांग की अमीन ने सलमान को नशा करने के लिए पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात के चलते शातिर अपराधी गुस्साए सलमान ने पास में रखी चाकू निकालकर लगातार दो से तीन वार कर दिए। इसके बाद अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के परिजनों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ चाकू मारने के बाद सलमान गोहलपुर में लहू लुहान अवस्था में पाया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल सलमान की अवस्था का वीडियो बना लिया, जो कि कुछ देर बाद पूरे सोशल मीडिया में  वायरल हुआ वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि सलमान पर भी किसी ने चाकू से वार किया हैं। घटना से संबंधित सारे तथ्यों पर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।