कचनार महादेव मंदिर में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण, आयोजन में शामिल हुए साँसद - Jabalpur Samachar

खबरे

कचनार महादेव मंदिर में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण, आयोजन में शामिल हुए साँसद

जबलपुर। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर परम पूज्य गृहस्थ संत पं तरुण चौबे जी महाराज के सानिध्य में कचनार महादेव मंदिर कचनार सिटी विजय नगर में हो रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवँ महारुद्राभिषेक के आयोजन में साँसद श्री राकेश सिंह ने पहुँचकर भगवान भूतभावन महादेव का पूजन किया एवँ सभी के सुख समृद्धि एवँ उन्नति की कामना की। आयोजन संयोजक पंकज दुबे ने बताया शिवलिंग निर्माण एवँ महारुद्राभिषेक 17 अगस्त से 21 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है और 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कन्या भोज एवँ भंडारे का आयोजन किया गया है।

आयोजन में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, उत्तर विधानसभा प्रभारी संतोष जैन, कार्यक्रम संयोजक पंकज दुबे, सह संयोजक अभिनव यादव एवँ कार्यक्रम प्रभारी पुष्पराज पांडे, डॉ भावना तिवारी, शिखा विराग पौराणिक, संतोष दुबे नीरज चौकसे, सतेंद्र सिंह, रजनीश दुबे, मुन्ना जायसवाल, संदीप पटेल रंजीत ठाकुर, महेश राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह, मोना साहू, श्वेता सिंह, सहित जय मातेश्वरी भक्त परिवार एवँ माँ आशीष दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर महारुद्राभिषेक किया।

#jabalpursamachaar, #jabalpur, #latestnews, #todeynews,