
जबलपुर : जबलपुर की अधारताल थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1800 देसी शराब बरामद की है बरामद की है वही एक छोटा हाथी ऑटो भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है वही मामले में जानकारी देते हुए अधारताल थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्य सूचना मिली थी कि तीन युवक छोटा हाथी ऑटो में खजरी मेन रोड से अवैध शराब की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे हैं जिस पर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई वहीं टीम के द्वारा ऑटो को रोककर जब उसमें चेकिंग की गई तो 9 बोरियों में 200। 200 पाव शराब पुलिस को मिली वही तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त किया गया है
#jabalpursamachaar, #khushitimes,