शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,चोरी करने का अजब गजब तरीका - Jabalpur Samachar

खबरे

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,चोरी करने का अजब गजब तरीका

जबलपुर: जबलपुर में एक ऐसा  शातिर  चोर  पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो  मंदिर में देवी देवताओं पर चढ़े चांदी के जेवर  और तांबे का सामान पार कर दिया करता था।  चोर की खास बात यह थी कि, वह जब इस चोरी की वारदात को अंजाम देने आता था। तब वह पूरी तरह नग्न रहता था।  पुलिस की गिरफ्त में जब यह शातिर चोर आया तब उससे  नग्न होकर चोरी का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह चोरी की वारदात करने के पूर्व अपने शरीर पर अधिक मात्रा में तेल लगा लिया करता है। ताकि अगर उसे कोई पकड़ना भी चाहे  तो  फिसलकर गिरफ्त से छूट सके। लेकिन एक ही मंदिर में लगातार चोरियों की वारदात करने के चलते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल पूरा मामला यह है कि, कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित निजी अस्पताल के पास मौजूद एक मंदिर में लगातार चोरियां हो रही थी। जिसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में भी की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पाया कि, एक युवक नग्न अवस्था में खड़ा हुआ है। जिसके बाद उसने देवी देवताओं पर चढ़े चांदी के गहने उतारे और लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि, मंदिर में लगातार चोरियां करने वाला युवक कोतवाली थाने का शातिर अपराधी भरत दुबे उर्फ मुकेश है। कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुकेश दुबे एक शातिर अपराधी है और उस पर हत्या सहित लगभग 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसके पास से चोरी या हुआ लगभग 25 हजार रुपए कीमत का सामान भी मिला है जिसे जप्त करते हुए पुलिस आरोपी से अन्य चोरियों के मामले में पूछताछ कर रही है।

#jabalpursamachaar, #news,