जबलपुर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के गुबरा हेलीपेड आगमन पर लोक निर्माण,कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जबलपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव,सांसद श्री राकेश सिंह ,विधायक पाटन श्री अजय विष्णोई,जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर दमोह श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सुनील तिवारी, कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ सुमन, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विदित है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर ज़िले के कटंगी में महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।