
जबलपुर - कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर यहाँ उपचार के लिये भर्ती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों से भेंट की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कल सोमवार की रात भोजन करने के बाद पेटदर्द और कुछ को उल्टी होने पर जिला अस्पताल, मेडिकल और समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भर्ती होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुये थे । सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अब ठीक है, उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। कलेक्टर ने पीड़ित छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनके हाल चाल जाने तथा चिकित्सकों से दिये गये उपचार की जानकारी ली । विधायक श्री अशोक रोहाणी ने भी आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार के लिये भर्ती इन बच्चों से भेंट की एवं उनकी कुशल क्षेम जानी ।