स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर अभिभावकों का फूटा आक्रोश, स्कूल में किया विरोध प्रदर्शन - Jabalpur Samachar

खबरे

स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर अभिभावकों का फूटा आक्रोश, स्कूल में किया विरोध प्रदर्शन


जबलपुर : ढाई किलो की जगह 20 किलो का बैग लेकर स्कूल जा रहे हैं पहली से पांचवीं तक के बच्चे और उस पर भी स्कूल प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण स्कूल गेट बंद होने पर बाहर खड़े रोते रहे बच्चे पर स्कूल प्रबंधन को उन पर बिल्कुल भी दया नही आई। ऐसा ही मामला आज ग्वारीघाट रोड बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित सेंट अलायसेस स्कूल पोलिपाथर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब समय से पहले स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के मैन गेट बंद कर दिए और आधे से ज्यादा बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहे। जिनमें बहुत से बच्चे छोटी क्लास के थे वैसे तो स्कूल लगने का समय 7 बजकर 20 मिनिट है पर आज सुबह 7 बजकर 17 मिनिट के पहले ही सेंट एलाएसेस स्कूल प्रबंधन ने गेट बंद कर दिए। कई बच्चों का तो रो रो कर बुरा हाल हो रहा था पर स्कूल प्रबंधन को उन पर जरा भी दया नही आई। जैसे ही यह खबर अभिभावकों को लगी तो सारे बच्चों के अभिभावक तुरन्त ही स्कूल पहुंच गए। उनके साथ अभिभावक एसोसिसन के पदाधिकारी भी पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के तानाशाह रवैए का विरोध करते देखे गए। जब स्कूल प्रबंधन किसी से भी सीधे मुंह बात करने तैयार नहीं हुआ तो सारे अभिभावकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर को इसकी जानकारी दी और विरोध दर्ज कराया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को वीडीओ दिखाकर पूछते हैं कि ये तुम्हारे पेरेंट्स है जो हमारे स्कूल का विरोध कर रहे हैं लड़कियों को लेट आने पर सबके सामने जमीन पर बैठाए रख कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं और भी बहुत कुछ बाते बताई जो आपको सुनाते हैं।