Jabalpur News : अंग्रेजों के जमाने की एम्पायर टॉकीज को किया जमींदोज, चला बुलडोजर - Jabalpur Samachar

खबरे

Jabalpur News : अंग्रेजों के जमाने की एम्पायर टॉकीज को किया जमींदोज, चला बुलडोजर

जबलपुर समाचार  : सागर जिले में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत का हादसा होने के बाद अब जबलपुर जिला कलेक्टर के द्वारा खतरनाक और जर्जर भवनों दीवारों बाउंड्री वॉल जैसी संरचनाओं को गिराने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं मंगलवार को नगर निगम प्रशासन ने इसे जर्जर हो जानें के कारण शाम को गिराने की कार्यवाही की गई।  अब इस टॉकीज की यादें ही संस्कारधानी वासियों के जहन में बाकी रह गई हैं।

जबलपुर में स्थित एम्पायर थिएटर की शुरुआत अंग्रेजों के द्वारा सन 1914 में की गई थी इस थिएटर में अंग्रेजी फिल्में दिखाई जाती थी। उस समय अपनी युवा उम्र में रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रेमनाथ इस थिएटर की दीवार कूद कर फिल्म देखने जाया करते थे। एक बार एक अंग्रेज सिपाही ने उन्हें पड़कर थिएटर से बाहर कर दिया जिसके बाद प्रेमनाथ ने यह कसम खाई थी कि वह एक दिन थिएटर को खरीद लेंगे। और अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने 1951 में उन्होनें इसे खरीद लिया था लेकिन कई वर्षो से बंद होने के कारण यह जर्जर हालत में हो गई थी और कभी भी कोई जनहानि होने से पहले जिला कलेक्टर के निकाले गए आदेश जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही में इसे भी जमीदोज कर दिया गया।