Jabalpur News : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, कार में सवार चार में दो युवक लापता - Jabalpur Samachar

खबरे

Jabalpur News : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, कार में सवार चार में दो युवक लापता


जबलपुर समाचार : कल रात जबलपुर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर जानें से कार में सवार चार युवक कार सहित नहर में गिर गए। चार युवकों में से 2 युवक किसी तरह मशक्कत करके नहर के बाहर निकल आए परन्तु 2 युवक अभी तक लापता बताए जा रहे हैं जिन्हें तलाश करने एसडीआरएफ और थाना पुलिस लगातार खोजने मे लगी हुई है जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कल रात्रि में जबलपुर की ओर आ रही एक कार चार युवक शुभम विश्वकर्मा और उसका दोस्त अनवर अंसारी तो बाहर निकल आए परंतु उनके दो साथी अंकित यादव और शकील का पता नहीं चल पाया। रात ज्यादा होने से स्थानीय पुलिस उन्हे कुछ देर तो खोजा परंतु कुछ पता नहीं चला। सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम और मझगंवा पुलिस ने किसी तरह कार को निकाल लिया पर उन दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया जिनकी तलाश की जा रही है ये चारों युवक अपने दोस्त के मामा के घर से वापस अपने घर जबलपुर लौट रहे थे तभी कार का संतुलन खो जानें से कार नहर में गिर गई। जिनकी तलाश में लगातार एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है बारिश ज्यादा होने से नहर में पानी भी अधिक होने से कार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है प्रथम दृष्टया में कार तेज चलाने से यह घटना होना पाया गया है