
जबलपुर समाचार, खंडवा : मूंदी पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। जलवा बुजुर्ग गांव में 15 दिन पहले हुए चोरी के मामले में पुलिस ने फिंगर प्रिंट की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खरगोन जिले का लिस्टेड बदमाश है, जिसका नाम देवेंद्र पिता रामसिंह है।
22 जुलाई को जलवा बुजुर्ग के निवासी रविन्द्र पिता भीमसिंह भिलाला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए, जो बाद में खरगोन जिले के सनावद के हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र के निकले।
सनावद पुलिस ने 6 अगस्त को देवेंद्र को पहले ही एक अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। मूंदी पुलिस ने 8 अगस्त को उसे अपनी हिरासत में लेकर चोरी हुई ज्वैलरी और नकदी बरामद कर ली। इस सफलता में फिंगर प्रिंट के प्रभारी एसआई गणेश पाटीदार और जांचकर्ता एएसआई सूरज पाटील की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।