- जबलपुर में मजाक बन चुकी सीएम हेल्पलाइन वा जनसुनवाई को तुरंत बंद करें
जबलपुर समाचार : लाखो करोडो लोगो के विश्वास का प्रतीक बन चुकी किन्तु जबलपुर में मजाक बन चुकी सीएम हेल्पलाइन वा जनसुनवाई को तुरंत बंद कर माननीय मुख्यमंत्री जी की उस ईमानदार प्रतिष्ठा को बचाये जो उन्होने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आम जन मे उनकी समस्या निराकरण करने स्थापित की है कुछ इस तरह से अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से बताते हुए जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी राजा साहब ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन करते हुए कहा कि जबलपुर जिले मे राजस्व नगर निगम वा पुलिस विभाग मे सीएम हेल्पलाइन को एक मजाकिया मनमर्जी की व्यवस्था बना दिया है जाच अधिकारी पहले तो लंबे समय तक कार्यवाई नही करते फिर दूसरे विभाग की बताकर महीनो शिकायत यहा से वहा घुमाते हे यदि शिकायत कर्ता को कथन के लिऐ बुला भी लिया जाये तो जो कहा जाता कथन नही लेकर अपने मन से कथन लिखकर शिकायत बंद कर यहा तक कि झूठी बंद करने की सहमति दर्शा शिकायत बंद करते हैं यदि जिले मे यही होना तो क्यो माननीय मुख्यमंत्री का अपमान कर करा रहे है इसी तरह का हाल जनसुनवाई का है महत्वपूर्ण विषयो पर आप ना तो शिकायत कर्ता को कथन हेतू बुलाते है ना ही ठोस कार्यवाई करते हैं जब भृष्टाचार भू माफियाओ प्रदूषण अवैध निर्माण पर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही करनी तो आप माननीय जनसुनवाई फोरम बंद क्यो नही कर देते अनेक शिकायत कर आपके अधिकारी गलत रिपोर्टिंग करते तब उन पर कार्रवाई क्यो नही होती यहा तक कि अनेक अवसरो पर कार्यवाई सुनिश्चित होने पर भी वर्षों कार्यवाई नही कर पाते है
आप से कर बद्ध प्रार्थना है कि जबलपुर जिले मे cm helpline वा जनसुनवाई फोरम तत्काल प्रभाव से बंद कर माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रतिष्ठा की रक्षा करे।