
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक ऋषिराज को गिरफ्तार किया है, जिसने 7 लोगों को प्रॉफिट मार्ट शेयर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी।
पूरा मामला
प्रॉफिट मार्ट शेयर ट्रेडिंग कंपनी, जिसका मुख्यालय मुंबई में है और मध्य प्रदेश में इसकी फ्रेंचाइजी भोपाल में स्थित है, के नाम पर जबलपुर के ऋषिराज ने लोगों को बताया कि उसकी भांजी श्रुति सिंह के नाम से जबलपुर में कंपनी की एजेंसी है। ऋषिराज ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस कंपनी में निवेश करने पर उन्हें हर महीने 10 से 15% का मुनाफा होगा। उसकी बातों में आकर विकास अग्रवाल, रेशमा उइके, रजनीश कुशवाहा, जयदीप दुबे, सुरेखा और विवेक अग्रवाल सहित सात लोगों ने लगभग 15 लाख रुपए निवेश कर दिए।ठगी का तरीका
ऋषिराज ने सभी निवेशकों के ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाए और उनका पासवर्ड हासिल कर लिया। 19 अगस्त को उसने सभी के खातों से 22 लाख रुपए की ट्रेडिंग की और 8 हजार रुपए के नुकसान का दावा किया। अगले दिन 20 अगस्त को फिर से उसने ट्रेडिंग की और इस बार 40 हजार रुपए के नुकसान की बात कही।धोखाधड़ी का खुलासा
ऋषिराज ने ट्रेडिंग के कमीशन को अपनी भांजी श्रुति सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिया और निवेशकों के खाते को खाली कर दिया। जब निवेशकों ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट की जांच की और कंपनी से संपर्क किया, तो पता चला कि उनके खातों में कोई कमीशन नहीं था। इसके बाद निवेशकों ने ऋषिराज से पूछताछ की, लेकिन उसने पहले किसी भी प्रकार के कमीशन को अपने खाते में ट्रांसफर करने से इनकार किया। जब पुलिस की धमकी दी गई, तो उसने पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन बाद में मामला ओमती थाना में पहुंच गया।पुलिस ने मामले की पूरी जांच के बाद ऋषिराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य कागजात भी बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 418-4 और 416-5 के तहत गैर जमानती मामला दर्ज कर लिया गया है।