
जबलपुर। कटनी मुड़वारा स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने के काम के चलते कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।
जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेल खंड में धीमी गति से चल रहे इस निर्माण कार्य के लिए ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया जा रहा है।
रेलवे ने घोषणा की है कि गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस को 3 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बायां कटनी साऊथ-कटनी-सतना से होकर चलाया जाएगा। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर को झांसी-सतना-कटनी-कटनी साऊथ होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को 26, 30 अगस्त और 2, 6, 9 व 13 सितम्बर को जबलपुर-इटारसी-भोपाल मार्ग से संचालित किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।
इस दौरान, प्रभावित यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे की ओर से कटनी और कटनी साऊथ स्टेशनों पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।