क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त कार्यवाही, 3 बदमाश फायर आर्म्स सहित पकड़े गये - Jabalpur Samachar
demo-image

क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त कार्यवाही, 3 बदमाश फायर आर्म्स सहित पकड़े गये

Screenshot_723

  • 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन, 6 कारतूस तथा कार जप्त
जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 3 आरोपियेां को 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन, 6 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिद्धबाबा रोड फकीरचंद्र अखाडा के पास एक कार जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं सम्भवतः अपने पास अवैध हथियार भी रखे हुये हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानतल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, सिद्धबाबा रोड फकीरचंद्र अखाडा के सामने गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी दिखी जिसमें कुछ व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे हुये थे, कार को घेराबंदी कर चैक किया गया, कार की आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमांशु कोरी उर्फ कल्लू कोरी उम्र 36 साल निवासी सती चौक बडी खेरमाई थाना हनुमानताल एवं कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अफसर अली उम्र 38 साल निवासी नसीमाबाद चारखम्बा थाना हनुमानताल आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एयर गन तथा 3 मैग्जीन, 6 कारतूस एवं बिना नम्बर की शिफ्ट कार जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

 उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी हिमांशू कोरी उर्फ कल्लू थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश है एवं अफसर अली थाना हनुमानताल का गुण्डा बदमाश है तथा शिवा सोनकर भी अपराधी प्रवृत्ति का है।
undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *