Jabalpur News: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आगमन आज - Jabalpur Samachar

खबरे

Jabalpur News: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आगमन आज


जबलपुर। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का शनिवार 18 जनवरी की रात 9 बजे जबलपुर आगमन होगा। श्री शुक्ल यहाँ रविवार को विंध्य सांस्कृतिक मंच द्वारा बारहा में आयोजित जन स्वास्थ्य परीक्षण एवं जन समस्या समाधान शिविर में तथा शहीद स्मारक जबलपुर में आयोजित विजन जबलपुर के 9 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार की रात 9 बजे रीवा से कार द्वारा जबलपुर आयेंगे तथा रात्रि विश्राम के बाद रविवार 19 जनवरी की सुबह 10 बजे बारहा स्थित द रॉयल हेरिटेज पब्लिक स्कूल परिसर में विंध्य सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं जन समस्या समाधान शिविर में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक भवन में विजन जबलपुर के नवमें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।