
बिलासपुर । कतिया पारा के दुर्गा चौक में रहने वाले विजय कश्यप (उर्फ़ दिनु), पिता राजेश कश्यप ने डिप्रेशन के चलते मूंगा पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विजय फूल व्यवसाय से जुड़े थे और उनकी शादी 18 फरवरी को तय थी। लेकिन पुष्पेंद्र देवांगन के द्वारा पैसे लेकर भाग जाना और पुष्पेंद्र देवांगन के लोन की किस्त को पटाने की परेशानी ने उन्हें ऐसा घातक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।