जबलपुर : गोराबाजार थाना अंतर्गत मंडला से आये कुछ युवक एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे थे ,अचानक छज्जे का हिस्सा गिरने से मजदूर युवक की हुई मौत , जानकारी के अनुसार मजदूर क नाम भूरे लाल था जो कि मंडला के गुबरा ग्राम से यंहा आकर मजदूरी का काम किया करता था ,
फिलहाल गोरा बाजार पुलिस द्वारा मामले की जांच कर घटना स्थल पर मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल जिला चिकित्सालय भेजा गया