
इन्हीं लोगों द्वारा गढ़ा में भी एक एक्टिवा गाड़ी की लूट की गई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस में सीसीटीवी की फुटेज एवं मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है दो आरोपी रांझी के हैं, दो आरोपी घमापुर एवं एक आरोपी अधारताल का है। पुलिस के अनुसार यह सभी आरोपी नशे के आदी हैं इनका इसके पहले का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है