
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी मौजूद रहे. संगम में स्नान के बाद पीएम मोदी ने विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. इस दौरान कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जो इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनी. प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक के रूट पर कुछ देर के लिए यातायात पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कोई अन्य डायवर्जन प्लान लागू नहीं किया गया था।