
मध्यप्रदेश के धार जिले से एक हनी ट्रैप जैसे मामले की खबर सामने आई है, जिसमें फेसबुक पर दोस्ती कर हरदा के किसान कपिल जाट को फंसाया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले युवक से दोस्ती की, फिर उसे धार बुलाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. डरा-धमकाकर 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. फरियादी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कपिल जाट और उसके साथी राजेंद्र चौहान को अपने जाल में फंसाकर 10 से 15 लाख रुपये की मांग की. आरोपियों ने दोनों को कई घंटे तक बंधक बनाकर बैठाए रहे. इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.