मंडप में भूल गया दूल्हा अपनी दुल्हन और पहना दी दूसरी लड़की को वरमाला - Jabalpur Samachar

खबरे

मंडप में भूल गया दूल्हा अपनी दुल्हन और पहना दी दूसरी लड़की को वरमाला


उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में जयमाला डाल दी. यही नहीं, दूल्हे ने दहेज की मांग करते हुए अपनी मनपसंद लड़की से शादी करने की बात कह डाली. इस पर नाराज दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. उसके बाद दूल्हे पर दहेज का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल बिना दुल्हन के बारात घर वापस लौट गई.

घटना बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की एक युवती की शादी पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गजरया गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार से तय हुई थी. शनिवार रात धूमधाम से बारात पहुंची. मैरिज लॉन में शादी की रस्म के बाद सभी बारातियों ने नाश्ता किया. इसी बीच नशे में धुत दूल्हे की हरकतों से शादी समारोह में हंगामा मच गया.

दूल्हे की हरकतों से दुल्हन हुई नाराज

जयमाला की रस्म शुरू हुई तो दुल्हन ने दूल्हे को माला पहनाई, लेकिन नशे में धुत दूल्हे ने बदतमीजी शुरू कर दी. वह खुद दुल्हन की बजाय अपने दोस्त को जयमाला पहनाने लगा. वहां मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए. दुल्हन को जब यह बात समझ आई तो उसने तुरंत शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए कहा कि अगर उसे मनचाही दुल्हन नहीं मिलेगी तो वह यह शादी नहीं करेगा. दुल्हन और उसके परिवार को यह बात नागवार गुजरी. उन्होंने दूल्हे को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा.

पुलिस को दी गई सूचना

घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. नाराज घरातियों ने दूल्हे और उसके परिवार वालों को खरी-खोटी सुनाई. बात बढ़ी तो बारातियों और घरातियों में झड़प हो गई. जिससे शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. दुल्हन के पिता ने तत्काल यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की और दूल्हे व उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले गई. दुल्हन के पिता ने शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी. पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में दहेज की धाराओं में कार्रवाई कर दी है

दूल्हे की हरकतों से शादी टूटने के बाद घरातियों ने बारातियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. हंगामा बढ़ता देख बाराती भी चुपचाप मौके से भाग खड़े हुए. दुल्हन ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए शादी से साफ इनकार कर दिया. वहीं इस घटना की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. लोग दुल्हन के हिम्मत भरे फैसले की सराहना कर रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है