
जबलपुर। आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जनसुनवाई के दौरान आए कुछ किसानों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि संतोष जैन नामक एक व्यापारी ने एक नहीं कई किसानों से धान की खरीदी का सौदा किया था जिसे उन्होंने अपनी धान बेची थी और पैसे देने की बात को लेकर कुछ दिन बाद देने को की थी ,,इस तरह कई किसानों की धान खरीदी करके लाखों रुपए का गमन करके संतोष हो गया रफू चक्कर,, इस बात की जानकारी लगते ही शिकायत लेकर किसान थाना माढ़ोताल और अधारताल भी पहुंचे पर संतोष की जानकारी न लगने पर,परेशान किशान उचित कार्रवाही की आस में आज जनसुनवाई के दौरान जबलपुर पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की आस में पहुंचे और किसानों द्वारा संतोष जैन के विरुद्ध जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।