यूपी फतेहपुर खागा में मालगाड़ी आपस में टकराई - Jabalpur Samachar

खबरे

यूपी फतेहपुर खागा में मालगाड़ी आपस में टकराई


यूपी के फतेहपुर जनपद में खागा के पास सुबह DFC रेलवे लाइन पर पाम्भीपुर के पास अप लाइन पर पहले से खड़ी माल गाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी टक्करा गई।मालगाड़ी का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया,घटना की सूचना पर मौके पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे,रेलवे यातायात बाधित हो गया।रेलवे की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।