अंधे प्यार ने ले ली बेटे की जान मौत का कारण है प्रेमिका आज बेटे के कातिलों को न्याय दिलाने भटक रही मां - Jabalpur Samachar

खबरे

अंधे प्यार ने ले ली बेटे की जान मौत का कारण है प्रेमिका आज बेटे के कातिलों को न्याय दिलाने भटक रही मां

जबलपुर के गोसलपुर थाने से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मां-बाप का आरोप है कि उनके बेटे का सुलेखा बर्मन से प्रेम प्रसंग था क्योंकि सुलेखा बर्मन ,ऊँचे समाज से थी और लड़का छोटी समाज से था जिसके चलते लड़की के द्वारा मेरे बेटे को प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर पैसे लूट रही थी और जब शादी की बात की तो उसे अपने भाइयों के साथ मिलकर फांसी में लटका करके मार दिया गया। जिसकी शिकायत मृतक के परिजनों द्वारा थाना गोसलपुर में की गई पर अपराधियों का साथ देते हुए परिजनों की शिकायत नहीं लिखी गई और उन्हें भगा दिया गया आज बेटे के कातिलों को खुलेआम घूमता देख और अपने बेटे को न्याय दिलाने की आस में मां-बाप दर-दर भटक रहे हैं।

उसे बेटे और उसे मां का क्या कसूर था जिसे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया यह है हमारी कानून व्यवस्था जो की इस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।