चोरी करने के एक ही तरीके से पकड़े गए शातिर चोर - Jabalpur Samachar

खबरे

चोरी करने के एक ही तरीके से पकड़े गए शातिर चोर


खंडवा में इस तरह की दिनदहाड़े चोरियों के तरीके से पुलिस और आम लोग परेशानी बढ़ गई थी। इन शातिर चोरों ने मोघट थाना क्षेत्र में दो जगह, छैगांव माखन क्षेत्र और मांधाता थाने के कुछ इलाके में दिन के समय में ही चोरी की थी। इस दौरान पुलिस के हाथ बदमाश नेपाली लग गया, जिसके बाद उससे लगभग साढ़े चार लाख का माल भी जब्त किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त गई है, जिससे वे वारदात के बाद शाम को इंदौर जाते थे। पुलिस को शक है कि अन्य प्रदेशों में भी ये लोग चोरियां करते थे, जिसको लेकर इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।

अक्सर आपने सुना होगा कि चोरों के भी उसूल होते हैं, और कुछ का तो चोरी करने का तरीका भी खास होता है। हालांकि, बार-बार एक ही तरह से चोरी करने पर वे पुलिस के शिकंजे में फंस भी जाते हैं। कुछ ऐसे ही मामले मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिला। पुलिस चोरी के मिलते-जुलते तरीकों से पुराने केस में आरोपियों को खोजकर पड़क रही है, जिन पर बड़े-बड़े इनाम भी हैं। 

  • पकड़े गए तीन चोरों के ऊपर इनाम भी घोषित है
शुक्रवार को पुलिस ने तीन चोरों पकड़ा, जिन पर 15, 10 और 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


इनमें से एक आरोपी, इंदौर के दीपक नेपाली पर 27 अपराध दर्ज हैं। वह चोरी के अपराध में मांधाता थाने का 10 हजार और छैगांव माखन थाने का 5 हजार का इनामी बदमाश था। पुलिस ने नेपाली को पकड़ा तो उसने बताया कि उसके साथी राहुल और नीलेश भी इंदौर में ही हैं। ये सभी लोग खंडवा के चीरा खदान क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर दिन में चोरी करते थे। पहले सूने घरों की रेकी करने के बाद ताले तोड़ नकदी और गहने लेकर शाम को इंदौर भाग जाते थे।