आरएसएस का नाम लेकर गुंडे बदमाश पनागर में फैला रहे दहशत कानून व्यवस्था मौन - Jabalpur Samachar

खबरे

आरएसएस का नाम लेकर गुंडे बदमाश पनागर में फैला रहे दहशत कानून व्यवस्था मौन


जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत आजाद वार्ड से आए लोगों द्वारा जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की आस में बताया कि पनागर के आजाद वार्ड में शेखर रजक एवं उसके भाइयों द्वारा आरएसएस का नाम लेकर खुलेआम कट्टा, तलवार लेकर गुंडागर्दी नशाखोरी और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है इससे क्षेत्र की जनता एवं महिलाओं के मन में भय बैठ गया है बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं स्कूल बच्चे जातें है तो रास्ते में तलवार दिखा देते हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पाते जिसकी शिकायत लेकर आज महिलाओं बच्चों समेत पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचे और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की ताकि छेत्र भयमुक्त हो सके।