जीवाजी विश्वविद्यालय: एक शिक्षक पर अनैतिक मंसूबे से छूने, प्रेम प्रलोभन देने और अश्लील इशारा करने का आरोप, छात्रा ने की FIR - Jabalpur Samachar

खबरे

जीवाजी विश्वविद्यालय: एक शिक्षक पर अनैतिक मंसूबे से छूने, प्रेम प्रलोभन देने और अश्लील इशारा करने का आरोप, छात्रा ने की FIR


ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन की छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील इशारे करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय से अनुबंधित निजी महाविद्यालय माधव महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अब उस शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

छात्रा ने लगाया 6 महीने से छेड़छाड़ का आरोप

नई सड़क स्थित माधव महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि कॉलेज का एनसीसी शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह पिछले 6 महीने से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। छात्रा के मुताबिक एनसीसी शिक्षक कभी उसे बेवजह छूता है तो कभी उसे गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे करता है।

आरोपी शिक्षक छात्रा को कॉलेज से निकालने की धमकी देता था

पीड़िता के मुताबिक उसने कई बार आरोपी शिक्षक की हरकतों का विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने उसके खिलाफ शिकायत की तो उसे एनसीसी से निकाल दिया जाएगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उस पर बुरी नजर रखी है, बल्कि उसके कई सहपाठियों ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की है।

FIR दर्ज

शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, मामले पर छात्रा की लिखित शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।